कांग्रेसी नेता व समाजसेवी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी नेता लालता प्रसाद दरियाबादी की पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को कांग्रेसियों द्वारा मूलगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उन्हें नमन करते हुए पुष्प चढ़ाए। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि, लालता प्रसाद दरयावादी गरीबों और असहाय लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर लम्हा संघर्ष किया था और हमेशा साधारण प्रतिनिधि के रूप में काम करते रहे। कानपुर की धरती पर जब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी तब उनके शव यात्रा में शामिल जन समूह ने उनका व्यक्तित्व परिभाषित कर दिया था। उनके संघर्षों के बाद में सीसामऊ विधानसभा सुरक्षित सीट से उनकी पत्नी दो बार विधायक बनी उनके बेटे संजीव दरियाबादी दो बार विधायक बने, यह जनता की उनके प्रति लोकप्रियता की निशानी थी। हम सभी लोग उनके जीवन व व्यक्तित्व से सीख लेकर जन संघर्ष के लिए अपने को तैयार रखें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नूर आलम अज्जू पार्षद, महेश मेघानी, डा. प्रभात मिश्रा, दिलीप शुक्ला, पी एस बाजपेई, ग्रीन बाबू सोनकर, दिलीप बाजपेई, सैमुअल लकी सिंह, उमा प्रसाद मिश्रा, राजेश सिंह पप्पी, राजेंद्र त्रिपाठी, रमेश गुप्ता दऊवा, केजी गुप्ता, पदम मोहन मिश्रा, नीरज त्रिपाठी, राकेश साहू, अजय त्रिपाठी, दीपक त्रिवेदी, सुमन तिवारी, राजलक्ष्मी सिंह, कैलाश झा आदि सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap