वन विभाग में फर्जी तरीके नौकरी दिलाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। थाना जसराना पुलिस टीम ने गुरुवार को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से वन विभाग में भर्ती कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना जसराना पुलिस टीम ने सर्विलान्स सेल की मदद से वांछित अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र हरी सिहं उर्फ हरी प्रकाश निवासी कुढी पोस्ट कटैना थाना खैरगढ़ को दिल्ली कैन्ट थाने की ए.पी.एस कालोनी से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से वन विभाग में भर्ती कराने का प्रयास किया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित तभी से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह थाना जसराना, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार थाना जसराना आदि हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर