दिल्ली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पार्टी आआपा को देगी समर्थन : केजरीवाल
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी (आआपा) का समर्थन करेगी। इसकी जानकारी खुद आआपा के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में तृणमूल पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने पर व्यक्तिगत रूप से ममता बनर्जी का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आआपा को समर्थन देने की घोषणा की है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी। आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है।
उल्लेखनी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी। आम आदमी पार्टी ने अभी तक सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी