सीमेंट लादकर जा रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ा, चालक की हुई मौत
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/dfbd3cfa88fb779ed10ba8769dd85665_1651057721.jpg)
जालौन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। झांसी-कानपुर हाईवे पर सोमवार की सुबह एक घटना घटी। यहां पर ट्रक को सीमेंट से लोड करके चालक कानपुर की तरफ जा रहा था, इस दौरान ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। इस घबराहट में चालक उससे बाहर निकला तो अज्ञात वाहन ने इसे टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के न्यामतपुर गांव निवासी प्रमोद उर्फ पप्पू (29) एक ट्रक चालक था, जो सोमवार की सुबह करीब चार बजे झांसी से कानपुर के लिए सीमेंट लादकर रवाना हुआ। जैसे ही ट्रक झांसी कानपुर हाइवे स्थित बड़ागांव के पास पहुंचा, तो प्रमोद ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक अचानक हाइवे पर पलट गया।
इस हादसे में प्रमोद घायल हो गया और घबराहट में वह ट्रक से निकलकर भागने लगे। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रमोद की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
परिजनों ने बताया कि प्रमोद ट्रक चलाता था और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी रूबी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा