न्यू प्लॉट जम्मू ट्रक ने व्यक्ति को कुचला, मौत.

न्यू प्लॉट जम्मू में एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीमेंट से भरे ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई है।


जानकारी के अनुसार सुबह जेडीए कॉम्प्लेक्स ट्रेजरी राधा कृष्ण मंदिर के पास न्यू प्लॉट मेन रोड पर एक बहुत ही दुखद दुर्घटना हुई। सीमेंट से भरे ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बख्शी नगर पुलिस स्टेशन में हिट एंड रन की एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया। दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अक्षय कुमार है निवासी भद्रवाह है। वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के साथ चिनोर में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

   

सम्बंधित खबर