तोलाबाजी का विरोध करने पर ट्रक चालक पर हमला, आसनसोल-पुरुलिया राज्य सड़क जाम
- Admin Admin
- Sep 06, 2025
आसनसोल, 6 सितंबर (हि.स.)।आसनसोल के कुल्टी थाने के दिसेरगढ़ इलाके में शनिवार तड़के ट्रक चालकों और असामाजिक तत्वों के बीच झगड़े को लेकर भारी तनाव फैल गया। आरोप है कि तोलाबाजी का विरोध करने पर एक ट्रक चालक पर हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया। घटना के विरोध में ट्रक चालकों ने आसनसोल-पुरुलिया राज्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह पुरुलिया से एक ट्रक आसनसोल की ओर जा रहा था। दमोदर नदी पार कर जैसे ही वह दिसेरगढ़ पहुंचा, कुछ युवकों ने ट्रक को रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने चालक से जबरन पैसे मांगे। पैसे देने से इंकार करने पर ट्रक चालक की बुरी तरह पिटाई की गई और उसका सिर फट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अन्य ट्रक चालक भी विरोध में उतर पड़े। उन्होंने सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर आंदोलन शुरू कर दिया। आरोप है कि इस इलाके में आए दिन कुछ असामाजिक तत्व इस तरह ट्रकों को रोककर जबरन वसूली करते हैं।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद ही सड़क से जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हो सका।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



