खड़ी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, चालक फरार

शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के चक्कर क्षेत्र में देर रात लापरवाही से चलाए गए एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऋत्विक शर्मा निवासी पालमपुर (कांगड़ा) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और कानूनी कार्य के सिलसिले में शिमला आए थे। काम खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी कार (नंबर DL 9C U 6852), जो उनके साले प्रशांत मिश्रा के नाम पर दिल्ली आरटीओ में रजिस्टर्ड है, चक्कर के पास इस तरह पार्क की थी कि यातायात में कोई बाधा न हो। इसके बाद वह अपने दोस्त से मिलने चले गए।

ऋत्विक के मुताबिक रात लगभग 10:30 से 10:45 बजे के बीच वह कार से एक सामान निकालने लौटे ही थे कि तभी तवी मोड़ की ओर से तेज रफ्तार में और लापरवाही से चल रहा एक ट्रक उनकी ओर बढ़ता दिखा। अपनी जान बचाने के लिए वह तुरंत पीछे हटे, लेकिन तब तक ट्रक उनकी कार के ड्राइवर साइड से जोरदार टक्कर मार चुका था। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।

उन्होंने बताया कि हादसा इतनी अचानक हुआ कि वह ट्रक का नंबर नोट नहीं कर पाए। कार को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से ट्रक चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

बालूगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर