गोमांस लदा ट्रक जब्त

रांची, 19 नवंबर (हि.स.)। रांची के डोरंडा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गोमांस से भरा एक ट्रक जब्त किया। जानकारी के अनुसार देर रात गश्ती के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधि का पता चला, जिसके बाद ट्रक को रोककर जांच की गई। जांच में भारी मात्रा में अवैध गोमांस बरामद होने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने ट्रक चालक सहित अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में अवैध पशु मांस परिवहन और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह गोमांस बाहर किसी अन्य जिले या राज्य में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर