भारत के प्रति ट्रंप का व्यवहार फिलहाल अच्छा: उमर अब्दुल्ला
- Admin Admin
- Jan 23, 2025

जम्मू, 23 जनवरी (हि.स.). उमर अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने गुरुवार कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति व्यवहार अब तक अच्छा रहा है,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध अच्छे थे और अच्छे ही रहेंगे।
उमर ने कहा कि उन्हें कार्यभार संभाले हुए दो दिन हो गए हैं फिलहाल उनका व्यवहार तो अच्छा रहा है. जब वह पहले पद पर थे, तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके संबंध तब भी अच्छे थे।
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जहां तक ड्यूटी बढ़ोतरी की बात है तो अभी तक हमारे देश को इसमें शामिल नहीं किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह