ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी मिला न्योता, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर करेंगे प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत सरकार को भी न्योता मिला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारतीय प्रतिनिधि के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत सरकार को भी ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला है। विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जो शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में होंगे।

उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनकी सरकार में इस बार भारतीय मूल के कई चेहरे शामिल हैं। ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जिसमें शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

   

सम्बंधित खबर