अजमेर, 9 जनवरी(हि.स)। कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा—2023 के तहत राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी सेवा बोर्ड के माध्यम से चयनित तहसील राजस्व लेखाकारों के दस्तावेजों की जांच गुरुवार को राजस्व मंडल में संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में 179 में से 177 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंडल स्तर पर गठित पांच दलों के माध्यम से दस्तावेजों की जांच की गई। इनमें 25 अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र और 154 गैर-अनुसूचित क्षेत्र से चयनित हुए थे। सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश से संबंधित प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष