हिसार : स्वामी विवेकानंद जयंती पर इंटर स्कूल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

स्वामी विवेकानंद आश्रम ट्रस्ट ने कियाा आयोजन, विभिन्न स्कूलों के छात्रों

ने लिया भाग

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के

अवसर पर रविवार काे स्वामी विवेकानंद आश्रम ट्रस्ट की ओर से इंटर स्कूल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 36 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाषण के

सभी विषय स्वामी विवेकानंद, श्री रामकृष्ण परमहंस व मां सारदा से संबंधित थे। सागर

कौशिक व भावना गोदारा समारोह में मुख्य निर्णायक के रूप में पहुंचे डॉ. युद्धवीर सिंह

ख्यालिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस भाषण प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य

स्वामी विवेकानंद के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डालना था।

समारोह के मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, किताबें व सर्टिफिकेट

देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में आश्रम के योगदान की प्रशंसा

की। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. शीतल पूनिया ने मुख्य अतिथि व अन्य विशेष अतिथियों को स्मृति

चिन्ह व स्वामी विवेकानंद की पुस्तकें भेंट कीं। क्रॉस एंड क्लाइंब अकादमी के अध्यक्ष

अशोक हुड्डा भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। भाषण प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित

की गई जिसके परिणाम में हिंदी जूनियर श्रेणी में डीपीएस स्कूल की वंशिका ने प्रथम स्थान,

पैलेडियम स्कूल की वान्या ने द्वितीय, स्माल वंडर पब्लिक स्कूल की अन्वी ने तृतीय व

आर्मी स्कूल की सोनाक्षी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

अंग्रेजी जूनियर श्रेणी में डीपीएस की प्रिशा ने प्रथम स्थान, विजडम स्कूल

की काव्यांजलि ने द्वितीय, स्माल वंडर पब्लिक स्कूल की दिव्या तृतीय व मोगा देवी मिंडा

मेमोरियल स्कूल के ध्रुव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। हिन्दी सीनियर वर्ग में

डीपीएस के मृदुल रत्न ने प्रथम, मॉडर्न डिफेंस के यश पाठक ने द्वितीय, पैलेडियम स्कूल

के हर्ष जाखड़ ने तृतीय व स्माल वंडर पब्लिक स्कूल की वैभवी बामल ने सांत्वना पुरस्कार

प्राप्त किया। अंग्रेजी सीनियर वर्ग में पैलेडियम स्कूल की प्रशंसा ने प्रथम, आर्मी

पब्लिक स्कूल की कृतिका ने द्वितीय, डीपीएस स्कूल की सना ने तृतीय व विश्वास स्कूल

की आंचल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डीपीएस स्कूल ने ओवर आल प्रथम स्थान प्राप्त

करके रोलिंग ट्रॉफी जीती। इसके अतिरिक्त पैलेडियम स्कूल के शिक्षक प्रभारी को ओवर आल

द्वितीय स्थान व विजडम स्कूल के शिक्षक प्रभारी को तृतीय स्थान के लिए नकद पुरस्कार

से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर