चोरी की बाइक के साथ भागने की कोशिश, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
- Admin Admin
- Jun 26, 2025
पूर्णिया, 26 जून (हि.स.)।
पूर्णिया के भीड़भाड़ वाले भट्टा बाजार इलाके में पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
टीओपी पुलिस पदाधिकारी रजनी चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़कर पकड़ लिया। घटना 24 जून के शाम की है।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम महताब आलम (20 वर्ष), पिता मुस्ताक अहमद, थाना केनगर बताया। जब उससे बाइक के कागजात मांगे गए, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। गहराई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
इन लोगों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल जप्त की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



