बोईसर में एटीएम तोड़कर पच्चीस लाख की चोरी

मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)।पालघर जिले के बोईसर इलाकेयशवंत सृष्टि क्षेत्र में स्थित एसबीआई के एटीएम को रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 25 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। और इसके बाद एटीएम को जला दिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले शातिर चोरों ने एटीएम और आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे डाला और इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ताकि कोई सुराग न मिल सके और उनकी पहचान न हो।

इसके बाद पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना की जानकारी फैलते ही हड़कंप मच गया।

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह

   

सम्बंधित खबर