कबरई से प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों की तीन दिन नो एंट्री

महोबा, 12 जनवरी (हि.स.)। जनपद से प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश तीन दिन बंद रहेगा।आस्था के महापर्व महाकुंभ को लेकर आज 12 जनवरी से 14 जनवरी तक भारी मालवाहक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा ट्रक मालिकों व चालकों से डायवर्जन का पालन करने की अपील की गई है।

महाकुंभ का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी सोमवार से जनपद प्रयागराज में होगा। मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अमृत स्नान पर्व होगा। जहां महाकुंभ मेला के प्रथम दिन ही करोड़ों की संख्या में श्रद्धाल पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे।

आस्था के महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए जनपद से प्रयागराज जाने वाले सभी तरह के भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश को कबरई थाना क्षेत्र के बांदा तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों का प्रयागराज जाना प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा व्यापारियों, क्रशर संचालकों, ट्रक मालिकों व चालकों से रूट डायवर्जन का पालन करने में सहयोग करने तो वहीं तीन दिनों तक माल लोड न करने की अपील की गई है। एसपी ने रूट डायवर्जन का पालन कराने को यातायात पुलिस, कबरई थाना और खन्ना थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

जिले से गुजरे दो राजमार्ग

जनपद से दो-दो राजमार्ग गुजरते हैं। तो वहीं देश की सबसे बड़ी पत्थर मंडी में हजारों की संख्या में ट्रक ग्रिट आदि लेने के लिए पहुँचते हैं। ऐसे में महाकुंभ मेला को लेकर झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बढ़ने वाले ट्रैफिक को लेकर रूट डायवर्जन की व्यवस्था आज रविवार 12 जनवरी को सुबह 6 बजे से 14 जनवरी की रात दस बजे तक लागू रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

   

सम्बंधित खबर