गौहाटी उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीश स्थायी न्यायाधीश बने

गुवाहाटी, 1 सितम्बर (हि.स.)। गौहाटी उच्च न्यायालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बुडी हाबुंग और न्यायमूर्ति एन उन्नीकृष्णन नायर को उसी न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई।

गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने दोनों नव नियुक्त न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों की उपस्थिति रही।

न्यायमूर्ति बुडी हाबुंग और न्यायमूर्ति एन उन्नी कृष्णन नायर इससे पहले उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी स्थायी नियुक्ति से न्यायालय की न्यायिक क्षमता और अधिक सुदृढ़ होगी तथा लंबित मामलों के निपटारे की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस नियुक्ति के साथ ही गौहाटी उच्च न्यायालय की कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र की जनता को न्याय तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर