मुरादाबाद: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हादसे में हरियाणा की दो युवतियों की मौत

-दो युवक गंभीर रूप से घायल, नैनीताल से जा रहे थे हरियाणा

मुरादाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के जीरो प्वाइंट पर बुधवार काे सीमेंट के पाइप से भरे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार हरियाणा की रहने वाली दाे युवतियाें की माैत हाे गई, जबकि दाे लाेग घायल है।पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहतक की मॉडल टाउन निवासी सिमरन (18) और शिवानी (25) के रूप में हुई हैं। वहीं उनके दाे दोस्ताें में राहुल और संजू काे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।चाराें आपस दाेस्त थे। मंगलवार देर रात्रि चारों दोस्त कार से नैनीताल से हरियाणा जाने के लिए निकले थे। बुधवार सुबह उनकी कार मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में जीरो प्वाइंट पर हाईवे पर चढ़ी, तभी दिल्ली से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। फंसने की वजह से ट्रक चालक, कार को 50 मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया। इसके बाद कार निर्यात फर्म की दीवार से टकरा गई। कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों दोस्तों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवतियों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध घायलों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर