ब्लॉक टेंडरो में अनियमिता का आरोप लगाकर की शिकायत

फोटो

बाराबंकी 22 मार्च (हि.स.)। बीस मार्च हो ब्लॉक रामनगर में करीब तीन करोड़ के हुए टेंडर में दर्शाए गए कार्यों और उनकी लागत पर आपत्ति जताते डीएम को शिकायत की गई है।

देवसानी निवासी देवेश कुमार सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत से करीब तीन करोड़ के जो टेंडर हुए हैं उनमें दर्शाए गए कार्यों में अनियमिता है। प्यारे पुर में सचिन पांडेय के घर से मेन रोड तक सड़क बनी है जिसका नाम बदल कर पुनः टेंडर कराया गया है। प्रमुख कक्ष व शौचालय मरम्मत में एक लाख तीस हजार लागत दर्शाई गई है जबकि कम लागत में शौचालय बन सकता है। प्रमुख कक्ष में नया ए सी लगाने के लिए एक लाख लागत बताई गई जब कि 2021-22 में नया ए सी टेंडर से ही लगाया गया है जो अभी चालू है।

इसी प्रकार किशुन पुर में बहु उद्देश्यीय साधन सहकारी समिति की मरम्मत के कार्य की लागत नौ लाख सत्तर हजार बताई गई है जब कि केवल प्लास्टर ही खराब है बाकी पूरा समिति भवन सही है। इस लागत में दो कमरे नए बन सकते हैं। जो जर्जर समिति है उसे नहीं लिया गया। उटखरा सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए नौ लाख पचासी हजार लागत दर्शाई गई जब कि काम बहुत कम है। इसकी लागत जे ई लघु सिंचाई से लगवाई गई है जब कि जे ई आर ई डी से लगवाना चाहिए। जे ई आर ई डी ने गलत स्टीमेट नहीं बनाया तो उनको लेटर पैड पर शिकायत कर हटवा दिया । जे ई एम आई अरुण कुमार ब्यास जो बी टी से जे ई बने है से इन कार्यों की भुगतान की योजना है। समस्त कार्य केवल दो या तीन फर्मों से ही कराकर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। ब्लॉक में सूरतगंज ब्लॉक का एक प्राइवेट आदमी कमीशन लेने के लिए रखा गया है। शिकायत कर्ता ने सभी कार्यों व बनवाए गए स्टीमेट की जांच कराने के साथ कार्यों को रुकवाने की मांग की है।

सूत्र बताते हैं कि शिकायत के बाद बीडीओ ने प्यारेपुर की इंटर लाकिंग,प्रमुख कक्ष का शौचालय मरम्मत व ए सी का कार्य बैक डेट में

हटा दिया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इस संबंध मे बीडीओ ने बताया कि शिकायत की जानकारी हुई है। उनके कार्य सही है। जांच में जो होगा उसे देखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर