ए उफनते नाले में फंसे युवक और विक्षिप्त की बचाई जान

बचाव कार्य में जुटे एसडीआर कर्मी

चंपावत, 22 जून (हि.स.)। पूर्णागिरि मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब खटीमा निवासी एक युवक तेज बहाव के बावजूद किरोड़ा नाले को बाइक से पार करने की कोशिश में फंस गया। एसडीआरएफ और पुलिस की मुस्तैदी से समय रहते युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना में तस्लीम पुत्र लईक, जो अपने दोस्तों के साथ टनकपुर क्षेत्र में घूमने आया था, लगातार हो रही बारिश के चलते उफान पर आए किरोड़ा नाले को पार करने का दुस्साहस कर बैठा। चेतावनियों की अनदेखी कर बाइक सहित नाले में उतरते ही तेज बहाव ने उसकी बाइक को बहा दिया और वह स्वयं बीच धारा में फंस गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल सूचना कोतवाल चैतन रावत को दी। इसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जोखिम भरा रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सकुशल बाहर निकाला। हालांकि उसकी बाइक बहाव में बह गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उसी क्षेत्र में एक विक्षिप्त व्यक्ति भी फंसा पाया गया, जिसे भी सतर्कता के साथ सुरक्षित निकाला गया।

पूरे अभियान का नेतृत्व सीओ वंदना वर्मा ने किया। इस दौरान पुलिस बल एवं एसडीआरएफ के जवान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर