गुजरात सरकार और केमिकल इंडस्ट्रीज के बीच कुल 5210 करोड़ रुपये के दो एमओयू हुए

- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘गुजरात केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल कॉन्क्लेव-2024’ का उद्घाटन किया

अहमदाबाद, 26 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (एसोचैम) की ओर से गुरुवार को अहमदाबाद में गुजरात केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल कॉन्क्लेव-2024 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत@2047 के निर्माण में केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल सेक्टर के योगदान के अवसरों का सृजन तथा महत्वपूर्ण विचार-मंथन इस कॉन्क्लेव में होगा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में इस कॉन्क्लेव के दौरान गुजरात सरकार एवं राज्य के अग्रणी रसायन उद्योग घरानों लक्ष्मी इंडस्ट्रीज तथा किरी इंडस्ट्रीज के साथ कुल 5210 करोड़ रुपये के दो एमओयू हुए। इन एमओयू में किरी इंडस्ट्रीज ने 4500 करोड़ रुपये तथा लक्ष्मी इंडस्ट्रीज ने 710 करोड़ रुपये का इंटेंशन ऑफ इन्वेस्टमेंट (निवेश संकल्प) है। मुख्यमंत्री ने केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल सेक्टर को सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल ग्रोथ का ‘की-फैक्टर’ बताते हुए कहा है कि देश के अमृत काल में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘केम एनालिस्ट’ की पुस्तिका का अनावरण भी किया।

राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि एक समय हमें यूरोप-अमेरिका की ओर दृष्टि रखनी पड़ती थी, परंतु आज समग्र विश्व की दृष्टि भारत पर है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में टेक्सटाइल, पेट्रोकेमिकल, डायमंड, इंडस्ट्रियल, ऑटोमोबिल सहित प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है।

‘बिल्डिंग अ सस्टेनेबल इंडस्ट्री फॉर अ विकसित भारत@2047’ विषय पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में केमिकल तथा पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के विकास एवं निर्यात में व्याप्त वैश्विक संभावनाओं, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन तथा सतत विकास सहित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। इस कार्यक्रम में उद्योग एवं खान विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, एसोचैम-गुजरात के अध्यक्ष चिंतन ठाकर, मनीष किरी, दीपक सूद, रवि गोयंका, जैमिन शाह सहित उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर