यमुनानगर, 18 नवंबर (हि.स.)। स्पेशल सैल की टीम ने दो मोबाइल फोन व 8 हज़ार रुपये की छीना-छपटी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया।आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए स्पेशल सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर रटोली रोड नजदीक पावर हाउस पर घूम रहे हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की गई, जिनकी पहचान मायापुरी कॉलोनी निवासी नितिन उर्फ बाबा व राजीव गार्डन निवासी मोहित उर्फ छोटू के नाम से हुई। जिनके पास से चोरी किए हुए दो मोबाईल व वारदात मे प्रयोग की गई बाईक बरामद हुई।
आरोपियों ने 14 नवंबर को शाम के समय संतपुरा रोड पर एक्टिवा पर सवार बैंक कर्मी महिला से पर्स छीना था। जिसमें आठ हजार रूपये थे। आरोपियों पर पहले भी आधा दर्जन मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। फिलहाल पुलिस उपरोक्त मामले की जाँच कर रही है I
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग