एक किलाे अफीम के साथ दाे आराेपित गिरफ्तार

बीकानेर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। नयाशहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक किलो अफीम मय मोटर साईकिल सहित दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। एरिया डोमिनेशन के तहत की गई इस कार्रवाई में बरामद मादक पदार्थ अफीम की कीमत करीब 3 लाख रुपये है। आरोपिताें से अवैध मादक पदार्थ अफीम खरीद फरोख्त व बेचान के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है।

पुलिस मुख्यालय जयपुर राज. व महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद् कार्यवाही के लिए आज चलाये गये एरिया डोमिनेशन के तहत जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर व अति. पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाडी के निर्देशानुसार व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाडी उनि के नेतृत्व में राकेश कुमार गोदारा उनि द्वारा पूगल फांटा बीकानेर पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति सवार है जो गेमना पीर रोड की तरफ गये है उनकी गतविधियां संदिग्ध लग रही है। उन्हें चैक किया गया जिस पर राकेश कुमार गोदारा उनि द्वारा गेमना पीर रोड बीकानेर पहुंच मोटर साईकिल सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो दोनों संदिग्ध युवकों ने अपना नाम संजय पुत्र लीलाधर जाति पालीवाल उम्र 22 साल निवासी चाचा ओढाणिया पीएस लाठी जिला जैसलमेर व शिव पुत्र रतनलाल जाति कुमावत उम्र 21 साल निवासी संजय नगर कॉलोनी राईका बाग फलोदी पीएस फलोदी जिला फलोदी होना बताया। उनके पास मिले बैग को चैक किया तो बैक के अन्दर एक किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम मिला जिस पर संदिग्ध शख्स संजय व शिव को मादक पदार्थ अफीम व वाहन मोटर साईकिल के साथ अरेस्‍ट कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर