हर्ष फायरिंग के दो आरोपी देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,16 फ़रवरी (हि.स.)।जिले पहाड़पुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीरपुर गांव से ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किए गए है।

अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के अनुसार, ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि फायरिंग करने वाले आरोपी का नाम मुस्तफा खान है, जबकि हथियार मिथुन का था। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल पहले कहां-कहां किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर