सोनीपत: फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। गोहाना

में हवाई फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को क्राइम

यूनिट गोहाना ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ छतरी निवासी

गांधी नगर और प्रिंस निवासी देवीपुरा, गोहाना के रूप में हुई है। दोनों शुक्रवार को

न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। शिकायतकर्ता

आदर्श नगर निवासी अरुण ने बताया कि वह काम से लौटकर घर पहुंचा ही था कि गली में गोली

चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर आया तो देखा कि कुछ युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर

जा रहे थे। इनमें से एक को वह पहचान गया, जिसका नाम चंद्रमोहन है। चंद्रमोहन से पहले

भी उसका झगड़ा हो चुका था। पीड़ित का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते ही चंद्रमोहन

ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके मकान के सामने फायरिंग की।

इस मामले

में थाना शहर गोहाना में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत

मामला दर्ज किया गया। जांच की जिम्मेदारी क्राइम यूनिट गोहाना को सौंपी गई थी। जांच

अधिकारी अनित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित और प्रिंस

को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और रिमांड के दौरान अन्य संलिप्त

आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर