फरीदाबाद : शादी समारोह में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। शादी समारोह में चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर- 56 की टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में सुनील कुमार निवासी संजय कॉलोनी ने दी अपनी शिकायत में बताया कि 27 फरवरी को उसके बेटे की लगन सगाई का प्रोग्राम था, जहां से कोई नामालूम पैसों से भरा बैग उठा ले गया। बैग में करीब तीन लाख 80 हजार रु थे। शिकायत पर थाना मुजेसर में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया । अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने दिनेश व अवतार निवासी संजय कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश से पूछताछ में पता चला कि वह शिकायतकर्ता का पड़ोसी है तथा उसके बेटे की लगन सगाई के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गया था। जहां पर उसने पैसों से भरा बैग चुरा लिया। आरोपी दिनेश से चोरी के एक लाख 25 हजार रुपए व अवतार से 75 हजार रुपए बरामद किए गए हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर