आलोक गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

रांची, 13 अक्टूबर (हि.स.)। रांची के मैक्लुस्कीगंज थानान्तर्गत देगा डेगी नदी के पास स्थित ईट भट्ठा के पास पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रभात कुमार राम और संजय कुमार दास शामिल है। इनके पास से एक बाइक, एक कारबाईन, 10 गोली, एक देशी पिस्टल, एक खाली मैगजीन, एक राउटर मोबाइल और आलोक गिरोह लिखा हुआ एक पर्चा बरामद किया गया है।

एसएसपी राकेश रंजन ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 12 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आलोक गिरोह के सक्रिय अपराधी लेवी वसूलने और किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ मैक्लुस्कीगंज थानान्तर्गत देगा डेगी नदी के पास स्थित ईट भट्ठा के पास आने वाले हैं। ये अपराधी लेवी की राशि लेकर कई ईट भट्ठा मालिकों को उक्त स्थान पर बुलाए हैं। सूचना के बाद ग्रामीण एसपी के निर्देशन में डीएसपी खलारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम को जल्द उक्त स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। टीम ने उक्त स्थल पर पहुंचकर उक्त स्थल के आस पास गोपनीय तरीके से एम्बूस लगाकर अपराधकर्मियों को आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच जागृति विहार के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मी वहां पहुंचकर रूक गए। मोटरसाइकिल से उतर कर आपस में बात करने लगे। तभी टीम ने दोनों अपराधियों का घेराबंदी कर भागने के प्रयास के क्रम में पकड़ लिया। गिरफ्तार प्रभात कुमार राम का तलाशी लेने पर उसके पास से एक 09 एमएम का लोडेड कार्रबाइन एवं संजय कुमार दास के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद किया गया।

एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना राहुल तुरी उर्फ आलोक के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद इस गिरोह का कमान जेल में बंद गिरोह का सदस्य आकाश करमाली की ओर से मो राजन के नाम से संचालित किया जा रहा था। इसके मुख्य सदस्य प्रभात कुमार राम एवं संजय कुमार दास है। यह गिरोह संगठित होकर क्षेत्र के व्यवसायियों, ठेकेदारों, ईट भट्ठा मालिकों एवं कोयला का काम करने वालों को फोन कर जान मारने की धमकी देकर लेवी की मांग करते हैं।

ये लोग अबतक लाखों रुपये लेवी ले चुके हैं और आज भी ईट भ‌ट्ठा मालिकों से लेवी लेने के लिए आये थे और उनका इंतजार कर रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिए गए।

अपराधी प्रभात कुमार राम पूर्व में भी उग्रवादी घटना सहित कई संगीन काण्डों में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अपराधकर्मी प्रभात कुमार राम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया था कि एक लूटी हुई बाइक को ये कोनका जंगल में छिपाकर रखे है जिसे चलने पर बरामद करा सकते हैं। अपराधी प्रभात कुमार राम के निशानदेही पर उका मोटरसाईकिल को बरामद करने के लिए मैक्लुस्कीगंज थाना की टीम उन्हें लेकर कोनका जंगल गई, तो मोटरसाईकिल बरामदगी के क्रम में अचानक अपराधी प्रभात कुमार राम एक पुलिस पदाधिकारी का सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस कर्मियों को लक्षित कर दो फायर किये, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। छीने गये सरकारी पिस्टल के बरामदगी व आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की ओर से एक फायर किया गया, जो इनके पैर में लगी। तब इन्हें अभिरक्षा में लेकर सरकारी पिस्टल बरामद करते हुए इलाज के लिए रांची के रिम्स भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर