संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में दूसरे दिन ढाई हजार लोगों की रही भागीदारी
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
बीकानेर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग ढाई हजार लोगों ने भागीदारी निभाई। मेले के पहले दिन 1 हजार 387 शहर वासियों ने आयुष विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और आवश्यक दवाइयां प्राप्त की थी।
मेला प्रभारी और आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत ने बताया कि मेले की शुरुआत योगाभ्यास और योग प्रदर्शन से हुई। आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक योग प्रदर्शन किया। आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी और यूनानी क्लीनिक में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शहर वासियों को चिकित्सा से जुड़ा मार्गदर्शन किया। इस दौरान जलनेती और अन्य क्रियाओं का अभ्यास किया गया। दूसरे दिन डॉ. कैलाश कटारिया ने बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वर्णप्राशन की खुराक पिलाई। डॉ. गुफरान चौहान ने यूनानी चिकित्सा पद्धति पर व्याख्यान दिया। लोक कलाकार ठाकुर दास स्वामी ने कठपुतली खेल के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रभु दयाल जाट ने बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रम के अतिथि के रूप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या और मंडी समिति सचिव उमेश शर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहे। करियर काउंसलर डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने आयुर्वेद में करियर विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार को भी प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक मेला आमजन के अवलोकनार्थ खुला रहेगा।
मेले में डॉ. पवन पारीक, डॉ. राजेंद्र बिश्नोई, डॉ. राजकुमार संगरिया, डॉ. इरशाद रफीक, डॉ रिड़मल सिंह, डॉ. गार्गी चावला, डॉ. हरनीत सिंह सिद्धू, डॉ. सुधांशु व्यास, रामकिशोर शर्मा, त्रिलोक राइका, डॉ. हुकम चंद मारु, डॉ गिरधारी लाल चौधरी, डॉ विनेश सोनी सुलोचना, डॉ. संतोष शेषमा, हरिंद्र और डॉ. कौशल्या सैनी ने अपनी सेवाएं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव