जलपाईगुड़ी, 10 अगस्त (हि. स.)। बेलाकोबा में मोबाइल छिनतई के मामले में पुलिस ने 20 मिनट के अंदर दो झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार झपटमारों के नाम कौशिक मलिक (19) और राहुल चौधरी (16) है। दोनों राजगंज के देवी ठाकुरबाड़ी इलाके के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर बेलाकोबा टाउन मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में सवार दो बदमाशों ने एक महिला राहगीर से मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर बेलाकोबा चौकी की मोटरसाइकिल मोबाइल टीम और आरटी वैन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और दोनों को बटतला मोड़ के पास गिरफर कर लिया। जिसके बाद चोरी का मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
बेलाकोबा चौकी की पुलिस ने बताया कि दो झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम ने झपटमारों को महज घटना के 20 मिनट के अंदर पकड़ी है। दोनों को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



