मालदह, 13 अक्टूबर (हि. स.)। मालदह पुलिस और सीएमजी मालदह की टीम ने पुरानी एनएच 34 के पास बेहुला ब्रिज के समीप दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे 380 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के निवासी बाबू साहेब पासवान (25) और प्रशांत कुमार (19) के तौर पर हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें यह मादक पदार्थ कालियाचक के एक सप्लायर से मिला था। बरामद की गई ब्राउन शुगर की अनुमानित खुदरा कीमत लगभग 40 लाख है। दोनों आरोपितों के खिलाफ उपयुक्त धाराओं के तहत विशेष मामला दर्ज किया गया और उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनके रिमांड की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



