नगांव, 27 दिसंबर (हि.स.)। नगांव जिले की रूपहीहाट पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने एक अभियान चलाकर 21 ड्रग्स भरे कंटेनर बरामद किए और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
रूपहीहाट के मागुरमारी इलाके में पुलिस ने छापा मारकर आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कदमगुरी गांव के अनवरुल्लाह और सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बरामद ड्रग्स का वजन 3.76 ग्राम है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश