जगदलपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना नगरनार पुलिस काे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना नगरनार के सामने नाकाबंदी कर ओडिशा निवासियों से 6.694 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जब्त किया है। आरोपिताें को गिरफ्तार कर कार्रवाई के बाद आज सोमवार उन्हें रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया।
नगरनार पुलिस ने आज पत्रकारों को बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा एक होण्डा एसपी 125 मोटर सायकल कमांक ओडी 24 जी 2053 में अवैध गांजा रखकर ओडिशा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन की मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दरम्यान एक होण्डा एसपी 125 मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 24 जी 2053 आता दिखाई दिया। जिसे रोककर जांच किये। नाम पता पूछने पर दीपक भतरा पिता सोमारू भतरा जाति भतरा उम्र 19 वर्ष साकिन मासेलगुडा नवरंगपुर थाना नवरंगपुर जिला नवरंगपुर (उडीसा) एवं मानस बेहरा पिता शंकर बेहरा उम्र 20 वर्ष साकिन मासेलगुडा नवरंगपुर थाना नवरंगपुर जिला नवरंगपुर (उडीसा) का रहने वाला बताये। मौके पर आरोपित के मोटर साइकिल एवं तलाशी लेने पर तीन पैकेट जुमला वजन 6.694 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जब्त किया गया। परिवहन में प्रयुक्त होण्डा मोटरसाइकिल, एक विवो कंपनी का मोबाईल, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल एवं नगदी रकम 20 रुपये जब्त किया गया।
आरोपितों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर आज साेमवार काे रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सउनि महेन्द्र ठाकुर डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप सैनिक जगन्नाथ कश्यप का योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे