पंचैरी में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत

जम्मू,, 29 जून (हि.स.)। उधमपुर जिले की तहसील पंचौरी के सुमन पंचायत में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पैंथली नाला में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपने पशुओं को घास चराने के लिए नाले के पास गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव नाले से बाहर निकाले। मृतकों की पहचान बांटू राम और गणेश चंद, पुत्र राम नाथ निवासी सुमन पंचायत, के रूप में हुई है।

इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर