मालदह, 29 मई (हि. स.)। जिले के गाजोल ब्लॉक के देवताला इलाके के दोन्यास गांव में घर के पास खेलते समय दो भाई तालाब में डूब गए। इनके नाम परविंद मोदी (07) और अभि मोदी (05) हैं।
मालूम हो कि गांव के निवासी रवि मोदी के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा परविंद मोदी सात साल का है और छोटा बेटा अभि मोदी पांच साल का है। दोनों गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वे अपने घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों भाई तालाब की तरफ चले गए। उस समय अचानक छोटा भाई पहले तालाब में गिर गया। भाई को बचाने के लिए सात वर्षीय बड़ा भाई भी तालाब में कूद गया और दोनों भाई तालाब में डूब गए।
यह दृश्य देखकर उनका एक दोस्त चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े और तालाब में उतरे, दोनों भाइयों के शवों को निकाला और गाजोल ग्रामीण अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार एवं इलाके में शोक का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



