नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर 13-14 जनवरी को स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी पहली स्पेन यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री स्पेन के नेतृत्व से मिलेंगे और अपने समकक्ष विदेश मंत्री मैनुअल अल्बेरेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों के पूरे दायरे पर चर्चा करेंगे। वह स्पेनिश राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय से मिलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा