कुलगाम में टेंट पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
कुलगाम, 6 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के कुंड क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बुधवार को एक पेड़ और एक पत्थर के एक तंबू पर गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब तेज़ हवाओं के कारण उखड़कर एक अल्पाइन पेड़ और एक पत्थर एक खानाबदोश परिवार के तंबू पर गिर पड़े। अधिकारी ने कहा कि परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान राजौरी निवासी मोहम्मद शफी बोकर और उनकी बहू रेशमा बेगम के रूप में हुई है जो वर्तमान में कुंड के जंगलों में रह रहे थे। पुलिस ने इस संबंध मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



