![](/Content/PostImages/b587a4decebb420291ce5e18d5a6d751_2059091893.jpg)
जयपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। जयपुर जिले के रेनवाल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेनवाल उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृत महिलाओं के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिन्हें क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू किया गया।
थानाधिकारी देवेंद्र चावला ने बताया कि यह दुर्घटना चौमू-रेनवाल मार्ग पर हरसोली ईंट भट्टे के पास हुई। दुर्घटनाग्रस्त कारों में से एक सीकर नंबर की और दूसरी अलवर नंबर की थी। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश