सतिया में पुलिस अभियान के दौरान दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

बिश्वनाथ (असम), 5 जनवरी (हि.स.)। बिश्वनाथ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सतिया पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान दो अलग-अलग यात्री बसों से शनिवार की रात ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर