मानकाचर में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

दक्षिण शालमारा (असम), 23 मार्च (हि.स.)। दक्षिण शालमारा-मानकाचर जिले के मानकाचर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान दो करोड़ रुपये मूल्य के नशीली टैबलेट और कफ सिरप बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

मानकाचर पुलिस ने रविवार को बताया कि नियमित तलाशी अभियान के दौरान मेघालय से प्रवेश कर रहे एक बिना नंबर वाले स्कूटी से 200 बोतल कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने मानकाचर-महेन्द्रगंज (मेघालय) मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मेघालय के दक्षिण-पश्चिम गारो हिल्स जिले के आमपाटी थाना क्षेत्र के मिरेनगीपारा गांव निवासी जाइदेंग चांगमा (28) और प्रेबिनाथ मारक (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कूटी जब्त कर दोनों आरोपियों से मानकाचर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।

इसी बीच, सीमा से सटे शोटमारी गांव में ड्रग्स माफिया साकावत हुसैन के घर पर भी पुलिस ने छापा मारा। गुप्त सूचना के आधार पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास के नेतृत्व में मानकाचर थाना प्रभारी दीपक बोरगोहाईं की टीम ने घर में छापा मारकर 8,000 याबा टैबलेट जब्त की।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्रग्स माफिया साकावत हुसैन परिवार सहित फरार हो गया। जब्त नशीली गोलियों की बाजार कीमत करीब दो करोड़ आंकी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर