बाइसन के हमले में दो किसान घायल

अलीपुरद्वार,17 अप्रैल (हि.स.)। बाइसन के हमले में दो किसानों के घायल होने की खबर गुरुवार को फालाकाटा के चुआखोला इलाके से सामने आई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इधर, इलाके में बाइसन की घुसने की खबर पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक बाइसन को काबू करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह दो बाइसन फालाकाटा शहर के चुआखोला इलाके में घुस आए और इलाके में उत्पात मचाने लगे। इस दौरान खेत पर काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया। जिसमें दो किसान घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में से एक को कूचबिहार रेफर कर दिया गया। इधर, घटना की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाइसन को काबू करने में जुट गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर