राजमार्ग गश्ती योजना के तहत दो हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने झंडी दिखाकर किया रवाना
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

अररिया, 31 जनवरी(हि.स.)।
अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सुधांशु कुमार के आदेश के आलोक में हाइवे पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राजमार्ग गश्ती योजना के तहत मिले दो हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को शुक्रवार को एसपी अंजनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हाइवे पेट्रोलिंग वाहन फारबिसगंज एवं जोगबनी थाना को दिया गया है।जो राज्य अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु राजमार्ग गश्ती योजना के तहत पेट्रोलिंग करेगी।मौके पर एसपी अंजनी कुमार के साथ सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,डीएसपी यातायात दिवान इकराम खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर