राप्ती नहर में दो मासूम डूबें,एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी
- Admin Admin
- Dec 26, 2024

बलरामपुर,26 दिसंबर (हि.स.)। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर के पास बह रही राप्ती नहर में दो मासूम बच्चे डूब गए हैं। मिली सूचना पर पुलिस ने नहर से एक बच्चे का शव बरामद किया है। पुलिस दूसरे बच्चे के तलाश में जुटी हुई है।
घटना को लेकर पचपेड़वा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकरपुर के पास राप्ती नहर में दो बच्चों आनंद गौतम 7 वर्ष व अमरेश गौतम 11 वर्ष पुत्र मुकेश गौतम की डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पहुंच एक बच्चा आनंद गौतम का शव बरामद किया गया है। दूसरे की खोजबीन की जा रही है। बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बताया कि घटना को लेकर परिजनों के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बच्चे कैसे डूबे कैसे वहां पहुंचे इसको लेकर अभी परिजनों के द्वारा कुछ नहीं बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन



