अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

- चोरी का वाहन बरामद

मीरजापुर, 21 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है।

शुक्रवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखरा स्थित ओम साई कृपा रेस्टोरेंट के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अर्टिगा कार को रोककर जांच की गई, जिसमें 384 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से कार सवार दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर पंकज कश्यप (पुत्र मदन कुमार) निवासी शास्त्री पार्क व उमेश (पुत्र सुरेश गुज्जर) निवासी उस्मानपुर, थाना उस्मानपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से झारखंड तक अवैध शराब की तस्करी करते हैं। पकड़े जाने से बचने के लिए वे विभिन्न राज्यों में प्रवेश से पहले वाहन का नंबर प्लेट बदल देते थे।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ अहरौरा थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। वहीं अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक महेंद्र कुमार, उप निरीक्षक इंद्र भूषण मिश्र व पुलिस टीम (थाना अहरौरा), निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस व

आबकारी निरीक्षक राजेश आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर