बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी का निष्कासन रद्द

चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी का पार्टी ने निष्कासन रद्द कर दिया गया है। बसपा प्रदेश कार्यालय की ओर से निष्कासन रद्द करने की सूचना जारी कर दी गई है।

दरअसल, पिछले साल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष साेरखी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए निष्कासित किया गया है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश के बाद प्रदेश हाईकमान की ओर से उनका निष्कासन वापस ले लिया गया है। इस संबंध में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने बुधवार काे कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए उनका निष्कासन रद्द किया गया है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे। वह अपने गृह जिले हिसार में पार्टी की मजबूती के लिए जनसंपर्क अभियान के साथ सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर अभियान चलाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर