बस्ती, 28 नवंबर (हि.स.)। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के शब देईया के पास नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ।
दो ट्रक तेज गति में आमने-सामने टकरा गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि घटना में ट्रक के खलासी शिव बरन जिला बरेली व काबिल की मौत हो गई, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जो काफी देर बाद बहाल हुआ। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी