सिरसा: अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

सिरसा, 17 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान बाइक चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि बक्शीस निवासी संगरसाधा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि टाउन पार्क के बाहर से अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया है।
एसपी ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच सौंपी थी। जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी की तीन वारदातें शहर सिरसा व तीन वारदातें राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र से चोरी करनी कबूल की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा छह बाइक बरामद कर उनके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma