बीडीपीओ शामलात भूमि पर बने मकानों को नियमित करने के गंभीरता से केस करें तैयार

समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करें अधिकारी

एडीसी कार्यालय द्वारा लगभग सभी शिकायतों का किया गया है निपटारा

रोहतक, 2 मई (हि.स.)। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का यथासंभव तुरंत निपटारा करवाएं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा समाधान प्रकोष्ठ के माध्यम से लंबित शिकायतों की निरंतर निगरानी की जा रही है। धीरेंद्र खडग़टा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान प्रकोष्ठ द्वारा लंबित शिकायतों की समीक्षा के उपरांत जिला स्तर पर लंबित शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। समाधान प्रकोष्ठ में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने जिलावार समाधान शिविर की लंबित शिकायतों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि सभी अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य का अनुसरण करते हुए लंबित शिकायतों का निपटारा करवाएं। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा प्राप्त 2594 शिकायतों में से 2593 शिकायतों का निपटारा करवाया जा चुका है तथा शेष लंबित एक शिकायत के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्र में शामलात भूमि पर बनाए गए 20 वर्ष पुराने 500 वर्ग गज के मकानों को नियमित करने के लिए गंभीरता से कार्य करें।

उन्होंने सभी पांचों खंडों के अधिकारियों के साथ लंबित शिकायतों की समीक्षा की।

धीरेंद्र खडग़टा ने राजस्व विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी तहसीलों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करें तथा इन शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों से इस बारे की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक हिदायतें देते हुए कहा कि वे विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों का उचित कारवाई कर निपटारा करवाएं।

-----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर