बिहार में पलायन और बेरोजगारी एक गंभीर समस्या:कृष्णा अल्लावरू
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

-कांग्रेस के पलायन रोको और रोजगार दो पदयात्रा सें युवाओ में जगी उम्मीदे
पूर्वी चंपारण,16 मार्च(हि.स.)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलो ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन को मुख्य मुद्दा बनाया है,जिसे लेकर रविवार को चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदयात्रा कर रहा हैं। पदयात्रा बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पटना तक जाएगी।
पदयात्रा को लेकर मोतिहारी में पहुंचे कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का रविवार को पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई. शशि भूषण राय (गप्पू राय) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर मोतिहारी स्थित डाक बंगला में एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया,जिसे संबोधित करते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू व प्रदेश अध्यक्ष डा.अखिलेश प्र.सिंह ने कहा कि राज्य में युवाओं की स्थिति चिंताजनक है।पलायन और बेरोजगारी बिहार की स्थिति को जर्जर बना रख दिया है।कांग्रेस पदयात्रा के माध्यम से पलायन और रोजगार जैसे मुद्दे पर युवाओं जागरूक करना चाह रही है,ताकि यह प्रश्न सरकार से पूछा जाय कि आखिर बिहार कब तक पलायन और बेरोजगारी की त्रासदी झेलता रहेगा।
उन्होने कहा बिहार में पेपर लीक होना को आम बात हो गई है।उन्होने बताया कि कांग्रेस की यह आंदोलन को बिहार में बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।श्री अल्लावरू ने इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के सभी युवाओ से इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार