फिरोजाबाद: सड़क हादसों में वृद्धा सहित दो की मौत

फिरोजाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। जनपद में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में वृद्धा सहित दो की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दाखिनारा निवासी अमर कुमार उर्फ सोनू (30) पुत्र विक्रम सिंह रविवार को अपनी मोटरसाइकिल से एटा चौराहा की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसे गैस के टैंकर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

वहीं दूसरी घटना में थाना मटसेना क्षेत्र के गांव फुलायची निवासी राम प्यारी (70) रविवार को खेत पर जा रही थी। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंची तभी अचानक एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने वृद्धा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों ही घटनाओं में पुलिस का कहना है तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर