पेड़ से टकराई तेज रफ्तार डीसीएम, चालक समेत दो की मौत व एक घायल

कानपुर, 11 फरवरी (हि.स)। घाटमपुर थाना क्षेत्र परास गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

हादसे में घायल के मुताबिक सभी लोग जहानाबाद आ रहे थे। तभी शांभवी पेट्रोल पंप के पास पेड़ से डीसीएम टकरा गया। इस घटना में ऐरवा कटरा जनपद औरैया के रहने वाले डीसीएम चालक सोनू गुप्ता और अक्षय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अतुल कुमार को गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गयी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर