बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल

गोलाघाट (असम) 10 मई (हि.स.)। गोलाघाट जिले के असम गण परिषद कार्यालय के समीप बिजली की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शनिवार को गोलाघाट शहर में स्थित असम गण परिषद कार्यालय के समीप बिजली के खंबे पर चढ़कर बिजली के तार की मरम्मत करते समय दो लोग बिजली की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को गोलाघाट के शहीद कुशल कोंवर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्नत चिकित्सा के लिए दोनों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया।

घायलों की पहचान पल्लब बोरा और प्रयास गोगोई के रूप में की गई है। घायल दोनों लोग बिजली विभाग के ठेकेदार जनता खाउंड शर्मा के अधीन काम कर रहे थे। ठेकेदार के ऊपर ग्लोब और सेफ्टी बेल्ट नहीं देने का आरोप लगा है। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर